Hindi Newsportal

हिमाचल में बड़ा हादसा: सोलन घाटी में टिम्बर ट्रेल परवाणू में बीच रास्ते अटकी केबल कार, 11 पर्यटक फंसे

0 515

सोलन: हिमाचल प्रदेश की सोलन घाटी में टिम्बर ट्रेल परवाणू में सोमवार को केबल कार में तकनीकी खराबी आने के बाद 11 पर्यटक हवा में फंस गए.

 

वीरेंद्र शर्मा, पुलिस अधीक्षक “परवाणू टिम्बर ट्रेल (केबल-कार) में कुछ तकनीकी समस्या के कारण फंसे पर्यटक. उन्हें बचाने के लिए एक और केबल कार ट्रॉली तैनात की गई. टिम्बर ट्रेल ऑपरेटर की तकनीकी टीम तैनात है और पुलिस टीम स्थिति पर नजर रखे हुए है.

केबल कार के अंदर फंसे लोगों के वीडियो भी सामने आए हैं. वीडियो के जरिये लोग उन्हें रेस्क्यू करने की अपील कर रहे हैं. हवा में अटके लोगों को निकालने के प्रयास शुरु कर दिए गए हैं और राहत और बचाव का काम जारी है. खबरों के मुताबिक, पांच लोगों को बचा लिया गया है और छह लोग अभी भी फंसे हुए हैं. एनडीआरएफ की टीम जल्द मौके पर पहुंचेगी.

 

बता दें कि इससे पहले ऐसा ही हादसा अप्रैल में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास त्रिकूट पहाड़ियों पर हुआ था, जहां रोपवे पर कुछ केबल कारों की टक्कर हो गई थी.