Hindi Newsportal

हरियाणा: नूंह में DSP की हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

(Photo/ANI)

0 408

हरियाणा: बीते दिन नूंह में हुई DSP की हत्या के मामले में नूंह पुलिस हरियाणा ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बचे आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

 

एसपी नूंह, वरुण सिंगल ने जानकारी देते हुए कहा कि, DSP हत्या मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार किया गया है, बाकियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। नूंह का क्षेत्र बहुत बड़ा है। ये काम माफिया नहीं कर रहे हैं, ये लोकल गांव वाले हैं यह खुद ट्रक पर पत्थर तोड़कर लाते हैं और गांव में ही इस्तेमाल करते हैं.

 

उन्होंने आगे कहा कि, ये लोग काफी छोटे स्तर पर हैं जिस वजह से इनको चिन्हित करना मुश्किल होता है। इन्हें पकड़ने के लिए हम अपने मुखबिरों (गुप्त सूचना देने वाला) पर भरोसा करते हैं। जब-जब हमें ऐसी कोई सूचना मिलती है हम रेड करते हैं। ये जरूरी नहीं होता है कि सूचना हर बार सही हो: वरुण सिंगला, SP नूंह

 

बता दें कि बीते दिन नूह में खनन माफियाओं ने DSP पर गाड़ी चढ़ा दी. जिसके बाद डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की मौके पर ही मौत हो गई थी. नूंह पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा था, कि तावडू (मेवात) के DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई नूंह में अवैध खनन की घटना की जांच के लिए गए थे, जिनकी डम्पर चालक ने कुचलकर हत्या कर दी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है.