Hindi Newsportal

स्मार्टफोन जो हो आपके बजट में और आपकी सारी चाहतों पर खरा उतरे, Smartphones Under 15000

0 636

अगर आप ढूढ रहे हैं एक ऐसा स्मार्टफोन जो आपके बजट में हो और 15 हजार के अंदर आपकी सारी चाहतों पर खरा उतरे, और आपको समझ नहीं आ रहा कि कौनसा फोन लिया जाये, तो आप बिल्कुल सहीं जगह पर आए हैं. पढ़ें यह पूरी खबर हमारा भरोसा है आप इस जानकारी के बाद निराश नहीं होंगे.

 

स्मार्टफोन खरीदते समय, आप कैमरा, ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर, प्रोसेसर, स्टोरेज, और सबसे महत्वपूर्ण, किफ़ायती जैसी सुविधाओं की एक विस्तृत श्रृंखला की तलाश करते हैं. और अगर आप स्मार्टफोन पर तारीफ बटोरने में दिलचस्पी नहीं रखते हैं, तो आप 15,000 रुपये से कम में मोबाइल फोन चुन सकते हैं.

 

Samsung Galaxy M32

इस लिस्ट में पहला नाम है बहुचर्चित कंपनी सैम्संग के स्मार्ट फोन के M सिरीज का, सैमसंग गैलेक्सी एम32 में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है और साथ में 20:9 पर्सपेक्टिव रेशियो है। फोन बेज़ल-लेस स्कोर फॉर्मेट के अलावा 411ppi की पिक्सेल प्रदर्शित करता है। इसमें आपको 4/64 और 6/128 के दो वेरियंट मिलते है. साथ ही आप इसमें 1TB तक का MicroSD कार्ड लगाकर इसकी स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं. इस स्मार्टफोन के 6GB वैरिएंट की ओरिजनल कीमत 13,999 रुपए है. (Image by Amazon)

Moto G31

इस स्मार्टफोन के 4GB वैरिएंट की ओरिजनल कीमत 10,999 रुपए है. मोटो का यह सेगमेंट पंच होल डिस्पले कैमरे के साथ आता है. इसमें आपको 6.4 इंच का FHD+AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो आपको एक अलग अनुभव देता है. यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी-85 प्रोसेसर से लैस है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 50MP का है. वहीं 8MP का अल्ट्रा-वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर है. रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 13MP फ्रंट-फेसिंग कैमरे के साथ यह फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है. साथ ही इसके साथ आपको 20W का फास्ट चार्जर भी मिलता है. (Image by motorola)

 

 

Realme Narzo 30A

 रियलमी की Narzo एक लोकप्रिय सीरीज है. कम रेंज में अच्छा पर्फोर्मेंस देना वाले Realme Narzo 30A की कीमत करीब 10 हजार है. डिस्प्ले 6.5 इंच का पैनल है जिसमें HD+ Resolution है. यह 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. साथ ही इसमें आपको मिलता है MediaTek Helio G85 Soc का सपोर्ट. जो आपके अनुभव को जोरदार बना देता है. स्मार्टफोन में 13MP कैमरे का प्राइमरी लेंस और साथ ही इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. (Image by Realme)

 

Redmi 9 Active

 इस स्मार्टफोन के 6GB वैरिएंट की ओरिजनल कीमत 11,499 रुपए है. इस पर आप Standard Chartered के कार्ड से 1500 रुपये तक की छूट पा सकते हैं और साथ ही इसे एक्सचेंज ऑफर्स के साथ भी खरीदा जा सकता है. फोन में 6GB तक RAM के साथ 128GB तक स्टोरेज मिलेगा, साथ ही ये 13MP कैमरा, 6.53 इंच की डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और Octa-core Helio G35 प्रोसेसर के साथ आता है. (Image by Amazon)

Realme Narzo 50

 स्मार्टफोन के 6GB वैरिएंट की ओरिजनल कीमत 14,499 रुपए है. इसे आप अमेजन से खरीदने पर HDFC बैंक के कार्ड से 2,000 रुपए तक का डिस्काउंट पा सकते है. रियलमी के इस फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले, MediaTek Helio G96 प्रोसेसर और 50MP का मेन कैमरा दिया गया है. साथ ही फोन 5000mAh बैटरी, 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज के साथ आता है. (Image by Amazon)