Hindi Newsportal

सोनिया गांधी को अध्यक्ष चुना जाना मौजूदा स्थिति में लिया गया सर्वश्रेष्ठ फैसला: पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह

0 588

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए इसे मौजूदा परिस्थितियों में लिया गया सर्वश्रेष्ठ फैसला बताया.

सिंह ने ट्वीट किया, ‘सोनिया गांधी जी को दोबारा कमान संभालता देख खुश हूं. मौजूदा स्थिति में लिया गया यह सर्वश्रेष्ठ फैसला है. उनका अनुभव एवं समझ कांग्रेस को सही मार्ग दिखाने में मदद करेगी।’ उन्होंने लिखा, ‘मैं उन्हें और पार्टी को शुभकामनाएं देता हूं.’

अमरिंदर सिंह की पत्नी एवं पटियाला से सांसद परनीत कौर ने भी ट्वीट कर सोनिया को अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले का स्वागत किया, ‘बढ़िया खबर… सोनिया गांधी को दोबारा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इस निर्णय को काफी आशा और दृढ़ता से देख रही हूं. आपका बहुमूल्य अनुभव पार्टी को पटरी पर लाने में हमारी मदद करेगा.’

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी उन्हें अंतरिम अध्यक्ष बनाने के फैसले का स्वागत किया. हुड्डा ने कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी मजबूत होगी. हुड्डा के बेटे एवं रोहतक से पूर्व सांसद दीपेन्दर सिंह हुड्डा ने भी सोनिया को अंतरिम अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पंजाब से सांसद मनीष तिवारी ने भी सोनिया गांधी के अंतरिम पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया, ‘कई वर्षों से कांग्रेस के मामले देख रही हैं, श्रीमती सोनिया गांधी के पास मौजूदा परिस्थितियों में पार्टी को राह दिखाने का सही अनुभव है. कांग्रेस कार्य समिति के उन्हें अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त करने के फैसले का स्वागत करता हूं.’

ALSO READ: नासा ने माना कि संस्कृत के कारण बोलने वाले कंप्यूटर बन पाएंगे वास्तविकता: मानव…

राहुल गांधी के इस्तीफा वापस नहीं लेने के अपने रुख पर कायम रहने के बाद कांग्रेस कार्य समिति (CWC) ने शनिवार को बड़ा कदम उठाते हुए पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया.

शनिवार को करीब 12 घंटे तक चली कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में ये फैसला लिया गया था. कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी से अध्यक्ष बने रहने की अपील की गई, लेकिन राहुल गांधी इसके लिए तैयार नहीं हुए. बैठक में सर्वसम्मति से सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास किया गया.

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनावों में पार्टी की करारी हार के बाद 25 मई को तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. पार्टी के कई दिग्गज नेताओं को उन्हें अपना पद वापस संभालने का निवेदन भी किया था.