Hindi Newsportal

सोनभद्र हत्याकांड: चुनार गेस्ट हाउस के बाहर प्रियंका गांधी का धरना जारी, कहा सभी पीड़ितों से मिले बगैर नहीं जाऊंगी

0 490

सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने गयी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का धरना प्रदर्शन एक दिन बाद शुक्रवार को भी जारी है.

प्रियंका को प्रशासन द्वारा मनाने की तमाम कोशिशें की गईं लेकिन वह पीड़ित परिवारों से मिलने पर अड़ी रहीं, जिसके बाद प्रशासन ने पीड़ितों के परिजनों से प्रियंका की मुलाकात करवाई. हालाँकि प्रियंका गांधी का कहना है कि उन्हें सभी पीड़ितों से मिलने नहीं दिया जा रहा है.

प्रियंका ने कहा है कि वह सभी पीड़ितों से मिले बिना नहीं जाएंगी। प्रियंका ने आरोप लगाया कि कुछ पीड़ितों को मिलने से रोका जा रहा है। प्रशासन पर आरोप लगाते हुए प्रियंका ने कहा कि 15 लोग मुझसे मिलने आए हैं केवल 2 ही लोगों को मिलने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां तक कि उन्हें पीड़ितों से मिलने नहीं दिया जा रहा.

प्रियंका गांधी ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें सोनभद्र हत्याकांड में मारे गए लोगों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रियंका ने लिखा है- “क्या इन आँसुओं को पोंछना अपराध है?”

इससे पहले प्रियंका गांधी ने कहा था,”प्रियंका गांधी बोली मैं सोनभद्र जाऊंगी, चाहे प्रशासन मुझे अपनी गाड़ी से लेकर जाए. सरकार को जो करना है करे. मैं बिना मिले नहीं जाऊंगी. मैं धारा 144 का उल्लंघन नहीं करूंगी. मैंने अधिकारियों से कहा कि सरकार मिर्जापुर, बनारस या सोनभद्र में कहीं भी मुझे पीड़ित परिवारों से मिलवा दे. मुझे रोकने का आदेश अधिकारी नहीं दिखा रहे हैं.”

ALSO READ: पीएम मोदी को इलाहाबाद हाई कोर्ट का नोटिस, तेज बहादुर ने दायर की थी निर्वाचन को…

प्रियंका गांधी को गिरफ्तार किये जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता देश भर में अलग-अलग जगहों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

वहीं सोनभद्र (यूपी) हत्याकांड पर जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मुझे मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार कार्रवाई कर रही है. मुझे लगता है कि राज्य सरकार निष्पक्ष जांच करेगी और दोषियों को दंडित किया जाएगा.’

बता दें कि प्रियंका गांधी पीड़ित परिवार के लोगों से मिलने जा रही थीं लेकिन इसी दौरान पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया और उन्हें हिरासत में ले लिया था. बुधवार को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के मूर्तिया गांव में जमीन विवाद को लेकर 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इसमें 28 लोग घायल भी हो गए थे. सोनभद्र में फायरिंग के बाद धारा 144 लागू की गई है.