Hindi Newsportal

सीएम अरविंद केजरीवाल का केंद्र सरकार को प्रस्ताव, देश को नंबर 1 बनाना है तो शिक्षा और इलाज को करें फ्री

0 380

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने न्यूज एजेंसी एएनआई के माध्यम से आज जनता को संबोधित करते हुए देश को नंबर वन बनाने के प्रति अपनी बात रखी.

 

अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा, कि हम चाहते हैं देशभर में हर बच्चे को अच्ची और फ्री शिक्षा मिले जिससे वह देश का नाम रौशन कर सके. हर व्यक्ति को अच्छा और फ्री इलाज मिले- हमें अब इस कार्य में युद्धस्तर पर लग जाना जाहिए तभी जाकर भारत नंबर वन देश बन सकेगा.

सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव देते हुए कहा, कि मैं केंद्र सरकार से कहना चाहता हूं कि आप राजनीति एक तरफ रखें और हमारी सेवाओं का इस्तेमाल कीजिए. हम, आप और देश के 130 करोड़ लोग मिलकर देश के स्कूलों को ठीक करेंगे. इसको फ्री बी नहीं कहना चाहिए, अच्छी शिक्षा देना फ्री बी नहीं है.

 

उन्होंने आगे कहा, मैं हर गरीब को अमीर बनाना चाहता हूं. केंद्र सरकार हमारी सर्विस इस्तेमाल करें. हम देश के स्कूल ठीक करेंगे. शिक्षा को फ्री बी कहना बंद करें. दिल्ली के सीएम ने आगे कहा कि कुछ सरकारें जानबूझकर सरकारी स्कूल और अस्पताल का कबाड़ा कर रही हैं. ताकि प्राइवेट अस्पताल को बढ़ावा मिले.

 

सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है, दिल्ली में हो सकता है तो देश में भी हो सकता है. इंग्लैंड में सबका इलाज मुफ़्त है. 5 साल में सब हो सकता है, केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं. लेकिन फ्री बी कहना बंद करें.