Hindi Newsportal

सात सितंबर से चलेगी दिल्ली मेट्रो, केंद्र ने जारी किए दिशा-निर्देश, इन नियमों का सख्ती से करना होगा पालन

File Image
0 574

अनलॉक-4 के तहत पूरे देश में सात सितंबर से मेट्रो सेवाएं शुरू हो रही हैं। दिल्ली वासियों को लम्बे समय से इस खबर का इंतज़ार था। कोरोना से जूझ रहे देश के बीच में मेट्रो सेवाएं शुरू तो होने जा रही है लेकिन इसे लेकर आज केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बताया कि देशभर में मेट्रो सेवाएं शुरू होंगी तो वो किन नियमों के तहत चलेंगी और किन नियमो का सख्ती से पालन करना होगा।

  • शुरुआत में दिल्ली मेट्रो की केवल एक लाइन खोली जाएगी।
  • परिचालन का समय सुबह 7 से 11 बजे और शाम को 4 से 10 बजे तक रहेगा।
  • मेट्रो स्टेशनों पर केवल चयनित गेट ही प्रवेश के लिए खोले जाएंगे।

  • निकास के लिए एक अलग गेट को चिह्नित किया जाएगा।
  • केवल स्मार्ट कार्ड और कैशलेस / ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की अनुमति होगी।
  • सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए सभी स्टेशनों पर लोगों को चढ़ने और उतरने के ले पर्याप्त समय दिया जाएगा।

  • दिल्ली मेट्रो को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा।
  • पहले चरण में 7 सितंबर से समयपुर बादली से येलो लाइन की शुरुआत की जाएगी।

 

 

  • 9 सितंबर से ब्लू लाइन द्वारका से नोएडा और वैशाली के लिए और  पिंक लाइन मजलिस पार्क से शिव विहार के लिए शुरू की जाएगी।
  • 10 सितंबर से रेड लाइन, ग्रीन लाइन और वायलेट लाइन को खोला जाएगा।

  • दूसरे चरण में 11 सितंबर से मजेंटा लाइन और ग्रे लाइन को खोला जाएगा।
  • तीसरे चरण में 12 सितंबर से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को भी खोल दिया जाएगा।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram