Hindi Newsportal

सपा उम्मीदवार तेज बहादुर यादव का नामांकन खारिज, सुप्रीम कोर्ट में लगाएंगे गुहार

0 726

समाजवादी पार्टी के वाराणसी से लोकसभा उम्मीदवार एवं बीएसएफ से बर्खास्त पूर्व जवान तेज बहादुर यादव का नामांकन चुनाव आयोग ने ख़ारिज कर दिया है.

चुनाव आयोग का यह फैसला यादव द्वारा दाखिल किये गए दो हलफनामों में देखी गयी विसंगतियों की रौशनी में आया है.

उनकी ओर से दाखिल दो नामांकन पत्रों में विसंगतियों का जिक्र करते हुए जिला चुनाव अधिकारी ने उन्हें नोटिस भेजा था, जिसमें दोनों नामांकन पत्रों में दिए गए अगल-अलग तथ्यों के संदर्भ में जानकारी मांगी गई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि सेना से बर्खास्तगी के संदर्भ में यादव ने दोनों ही हलफनामों में अलग जानकारी दी थी.

एक नामांकन में उन्होंने यह माना कि उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण सेना से बर्खास्त किया गया, लेकिन दुसरे नामांकन में उन्होंने यह जानकारी नहीं दी.

30 अप्रैल को शाम 6 :15 पर, जिला चुनाव अधिकारी की ओर से मिले नोटिस में कहा गया कि यादव बीएसएफ़ से एक चिठ्ठी लेकर आएँ जिससे पता चले कि उन्हें क्यों बर्ख़ास्त किया गया था. नोटिस में उन्हें सुरक्षा बल द्वारा जारी की गयी चिट्ठी 1 मई सुबह 11 बजे तक प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था.

j7aj6do8

चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए यादव ने कहा,”मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर 24 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल कि था और सपा के उम्मीदवार के तौर पर 29 अप्रैल को नामांकन किया था. अगर नामांकनों में कोई दिक्कत थी तो मुझे पहले इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई.”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे चुनाव लड़ने से इसलिए रोका जा रहा है क्योंकि देश का नकली चौकीदार असली चौकीदार से भयभीत है.”

जिला अधिकारी, वाराणसी का कहना है कि यादव नोटिस में मांगे गए दस्तावेज़ सुबह 11 बजे से पहले जमा नहीं कर पाए, जिसके चलते उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है.

वहीं उम्मीदवारी रद्द होने के बाद, यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मुझसे कल 6.15 बजे तक सबूत सौंपने को कहा गया था. हमने सबूत सौंप दिया था. फिर भी मेरा नामांकन रद्द किया गया. हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.”

यादव ने 24 अप्रैल को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था, जिसके बाद सपा ने उन्हें पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से अपना उम्मीदवार घोषित किया था. 29 अप्रैल को यादव ने सपा के टिकट पर नामांकन दाखिल किया था. यादव का नामांकन रद्द होने के बाद अब सपा से शालिनी यादव वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ मैदान में होंगी, जिन्हे सपा ने यादव से पहले अपना उम्मीदवार घोषित किया था.

2017 में बीएसएफ़ जवान तेज बहादुर यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें यादव फ़ौजियों को मिलने वाले खाने की शिकायत करते नज़र आये थे.