Hindi Newsportal

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आज हुई सर्वदलीय बैठक, बैठक में शामिल हुए सभी सांसद

0 591

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आज हुई सर्वदलीय बैठक, बैठक में शामिल हुए सभी सांसद

 

दिल्ली में आज यानी मंगलवार को संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक शुरू हुई। इस दौरान बैठक में सभी सांसद शामिल हुए। इस बैठक में अलग-अलग दलों के नेता हिस्सा लेंगे। बैठक में सदन का कार्य सुचारू रूप से सुनिश्चित करने तथा सत्र के दौरान विधायी कार्यों सहित इससे जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो रही है।

संसद का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह 29 दिसंबर तक चलेगा। सूत्रों के अनुसार, इस बार पारंपरिक तौर पर सत्र से पहले आयोजित किए जाने वाली सर्वदलीय बैठक के स्थान पर कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाने का फैसला किया गया है। इस बैठक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला मंगलवार को कार्य मंत्रणा समिति की बैठक करेंगे।

जानकारी के मुताबिक इस दौरान 17 बैठकें होंगी। दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election) नतीजों के साथ संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन शुरू होगा और इसके अगले दिन गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव का रिजल्ट जारी किया जाएगा।  उम्मीद है कि सत्र के पहले दो दिन चुनाव रिजल्ट हावी रहेंगे।