Hindi Newsportal

वॉर्डल कप फाइनल: पहले 10 ओवर पूरे, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 80 रन, ऑस्ट्रलिया ने भी चटकाएं 3 विकेट 

0 422
वॉर्डल कप फाइनल: पहले 10 ओवर पूरे, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 80 रन, ऑस्ट्रलिया ने भी चटकाएं 3 विकेट 

गुजरात की राजधानी में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला जा रहा है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस दौरान पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले 10 ओवर में 80 रन बनाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भी पहले 10 ओवर में तीन विकेट चटकाए।

भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन पहले शुभमन गिल उसके बाद रोहित शर्मा और फिर पैट कमिंस ने पारी के 11वें ओवर में भारत को तीसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में दिया है। कमिंस ने दूसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर को विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया। कमिंस ने ऑफ स्‍टंप पर लेंथ गेंद डाली, जो अय्यर के बल्‍ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में गई। श्रेयस अय्यर ने 3 गेंदों में एक चौके की मदद से 4 रन बनाए। केएल राहुल क्रीज पर आए। राहुल ने दो गेंदें डॉट खेली। आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर स्‍ट्राइक अपने पास रखी। इस ओवर में 2 रन बने और एक विकेट आ

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

भारत  – रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज।

ऑस्‍ट्रेलिया  – ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्‍टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, जोश इंग्लिस, पैट कमिंस (कप्‍तान), मिचेल स्‍टार्क, एडम जंपा और जोश हेजलवुड।