Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राम मंदिर के विरोध में नहीं है बल्कि महंगाई के विरोध में पहने काले कपड़े

0 1,470
फैक्ट चेक: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राम मंदिर के विरोध में नहीं है बल्कि महंगाई के विरोध में पहने काले कपड़े

 

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है। पोस्ट में राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर की गयी है, जिसमें उन्हें काले कपड़े पहने हुए देखा जा सकता है। फेसबुक पर वायरल तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने राम मंदिर की नीव रखे जाने के विरोध में काले कपड़े पहने थे।

फेसबुक में वायरल तस्वीर शेयर कर लिखा गया कि “On 5 August 2020, when the foundation stone of Shri Ram Janmabhoomi was being laid, Congress MPs went to Parliament wearing black clothe ”

हिंदी अनुवाद- 5 अगस्त 2020 को जब श्री राम जन्मभूमि का शिलान्यास हो रहा था तो कांग्रेस सांसद काले कपड़े पहनकर संसद भवन में गए थे।

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वायरल तस्वीर भ्रामक दावे के साथ शेयर की जा रही है।

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वायरल तस्वीर के साथ शेयर किए जा रहे दावे को पढ़ने पर हमें इसके भ्रामक होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से गूगल पर खोजना शुरू किया।

इस दौरान हमें वायरल तस्वीर टाइम्स ऑफ़ इंडिया की वेबसाइट पर अगस्त 05, 2022 को प्रकाशित एक लेख में मिली। लेख के मुताबिक यह तस्वीर साल 2022 की है। जब कांग्रेस पार्टी ने महंगाई, बेरोजगारी और GST के खिलाफ संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक मार्च करके विरोध प्रदर्शन किया था।

उपरोक्त लेख में मिली जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। इसके बाद हमें इंडिया टीवी की वेबसाइट पर अगस्त 05, 2022 को प्रकाशित एक लेख मिला, जहां वायरल तस्वीर से मेल खाती एक दूसरी तस्वीर मिली। यहाँ भी राहुल गांधी वायरल तस्वीर में दिख रहे लोगों के साथ ही दिखाई दे रहे हैं।

उपरोक्त प्राप्त लेख में जानकारी दी गयी है कि राहुल गांधी और तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंहगाई, GST और बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था, इसके लिए सभी ने काले कपड़े पहन कर संसद भवन से लेकर राष्ट्रपति भवन तक मार्च किया था।

उपरोक्त प्राप्त लेख के मुताबिक वायरल तस्वीर साल 2020 की नहीं बल्कि साल 2022 के दौरान की है साथ ही राहुल गांधी व उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंहगाई, GST और बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए काले कपड़े पहने थे।