Hindi Newsportal

विश्व कप 2019: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

0 702

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज की टीम आमने-सामने है. इस विश्व कप में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए अब तक खेले गए सभी मैचों में जीत दर्ज ही है.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और केएल राहुल ने की.

टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में दो बदलाव करते हुए एश्ले नर्स और एविन लुईस की जगह सुनील अंबरीस और फाबियान एलेन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.

भारत और वेस्टइंडीज की टीमें 1979 से लेकर अब तक वर्ल्ड कप में 8 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें 5 बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है, जबकि 3 मैचों में वेस्ट इंडीज टीम को जीत हासिल हुई है.

दोनों टीम इस प्रकार है:

भारत: 1 रोहित शर्मा, 2 केएल राहुल, 3 विराट कोहली (कप्तान), 4 विजय शंकर, 5 केदार जाधव, 6 एमएस धोनी (विकेटकीपर), 7 हार्दिक पांड्या, 8 मोहम्मद शमी, 9 कुलदीप यादव, 10 युजवेंद्र चहल, 11 जसप्रित बुमराह

वेस्टइंडीज: 1 क्रिस गेल, 2 सुनील अंबरीस, 3 शाई होप (विकेटकीपर), 4 निकोलस पूरन, 5 शिमरोन हेटिमर, 6 जेसन होल्डर (कप्तान), 7 कार्लोस ब्रैथवेट, 8 फैबियन एलन, 9 केमर रोच, 10 शेल्डन कॉट्रेल, 11 ओशेन थॉमस

 

यहां देखिये आज के मैच से जुड़े नवीनतम अपडेट: 

LIVE UPDATES: