Hindi Newsportal

विवादित बयान पर बीजेपी की कड़ी कार्रवाई, नुपुर शर्मा निलंबित, नवीन कुमार हुए पार्टी से निष्कासित

Pic Source: ANI

0 823

नई दिल्ली: विवादित बयान पर लगातार उठ रहे विवाद के चलते बीजेपी ने अपने नेताओं पर लगाम कसते हुए कड़े कदम उठाए.

 

नुपुर शर्मा ने अंग्रेजी टीवी चैनल पर डिबेट शो के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान दिया था जिसके बाद बीजेपी ने नुपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही नवीन कुमार जिंदल पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया हैं.

 

न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, बीजेपी के दिल्ली प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को पार्टी की तरफ से जारी निष्कासन पत्र में लिखा गया है कि आपने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सदभावना भड़काने वाला विचार प्रकट किया है. यह भारतीय जनता पार्टी के मूल विचार के खिलाफ है.

 

वहीं जारी पत्र में नुपुर शर्मा को लेकर लिखा गया है कि, आपने पार्टी के सोच के विपरीत विचार व्यक्त किए हैं. जो कि पार्टी के संविधान के नियम 10 (a) के विरूद्ध है. पूरे मामले की जब तक जांच हो रही तब तक आपको पार्टी से निलंबित किया जाता है.