Hindi Newsportal

विरोध के बीच श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे वायु सेना के विमान से मालदीव रवाना

0 308

कोलंबो: श्रीलंका में चल रहे मौजूदा संकट के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे बुधवार को देश छोड़कर फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपने देश से मालदीव के लिए उड़ान भरी

 

दरअसल गोटाबाया राजपक्षे ने बुधवार को इस्तीफा देने और “सत्ता के शांतिपूर्ण संक्रमण” का रास्ता साफ करने का वादा किया था. लेकिन इससे पहले ही वह देश से भाग गए.

 

श्रीलंका संकट से जुड़ी अहम बातें:

  • भारत ने श्रीलंका से गोटाबाया राजपक्षे की यात्रा को सुविधाजनक बनाने से इनकार किया.
  • राजपक्षे के बुधवार को इस्तीफा देने की उम्मीद है.
  • इससे पहले सोमवार को देश के पूर्व वित्त मंत्री बेसिल राजपक्षे, जो राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के सबसे छोटे भाई हैं, ने देश से भागने की कोशिश की.
  • न्यूजवायर की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्पीकर ने घोषणा की है कि राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन 19 जुलाई को होगा.
  • श्रीलंकाई पीएम ने कहा कि सरकार को संविधान के दायरे में काम करना चाहिए.
  • उन्होंने आगे कहा कि “मैं यहां संविधान की रक्षा करने के लिए हूं, लोगों को सुनना चाहिए लेकिन संविधान के अनुसार कार्य करना चाहिए. श्रीलंका को एक सर्वदलीय सरकार की जरूरत है. हमें इसके लिए काम करना होगा.”