Hindi Newsportal

विपक्ष के लिए ‘फ़ैमिली फर्स्ट’ है और मेरे लिए ‘नेशन फर्स्ट’, तेलंगाना में विपक्ष को PM का करारा जवाब

0 498

तेलंगाना: लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों की तौयारी जोरों पर है. वहीं तेलंगाना के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव से पहले अपनी दहाड़ से विपक्ष को कमजोर करने में कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आज तेलंगाना में दूसरे दिन पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं आज आपको एक गारंटी दे रहा हूं कि अगले कुछ वर्षों में भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे. ये वादा भी पूरा होगा क्योंकि ये मोदी की गारंटी है.”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटकेसर और लिंगमपल्ली के बीच एमएमटीएस सुविधा को हरी झंडी दिखाई. वहीं पीएम ने आज रोड़ शो के बाद जनसभा को संबोधित किया और कहा, “आज 140 करोड़ देशवासी विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हैं और विकसित भारत के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का होना उतना ही जरूरी है इसलिए इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख करोड़ रुपए दिए हैं हमारा प्रयास है कि तेलंगाना को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले.“

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के संगारेड्डी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर परिवारवाद के मुद्दे पर भी हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि आज जब मोदी आपसे और आपके परिवार को दी गई गारंटी को पूरा करने में लगा है, तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी को और मोदी के परिवार को गाली देने पर उतर आए हैं. उनके लिए ‘फ़ैमिली फर्स्ट’ है और मेरे लिए ‘नेशन फर्स्ट’. साथ ही उन्‍होंने कहा कि इसका एक कारण यह भी है कि मैं इनके सैंकड़ों हजारों रुपयों के घोटालों की पोल खोल रहा हूं. मैं इन लोगों के परिवारवाद के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज मैं लगातार दूसरे दिन तेलंगाना में हूं जितना उत्साह मैं तेलंगाना के लोगों में बीजेपी के लिए देख रहा हूं उतना ही मेरा विश्वास और भी बढ़ता जा रहा है. आपके इस प्यार को मैं तेलंगाना के विकास के रूप में दोगुना कर के दूंगा.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ” तेलंगाना को ‘दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार’ कहा जाता है. तेलंगाना में रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विद्युतीकरण और दोहरीकरण का काम तेज गति से हो रहा है.. 6 नए स्टेशन भी बनाए गए हैं. घटकेसर और लिंगमपल्ली के बीच एमएमटीएस ट्रेन सर्विस को हरी झंडी दिखाई गई. इससे हैदराबाद और सिंकदराबाद के कई और इलाके आपस में जुड़ जाएंगे. इससे दोनों शहर के बीच ट्रेन यात्रियों को बहुत सुविधा होगी.”

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैंने आप से कहा था कि हम सब मिलकर भारत को पूरे विश्व में एक नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. आज आप देख रहे हैं कि कैसे भारत पूरे विश्व में आशा की किरण बनकर नई ऊंचाई छू रहा है.”