Hindi Newsportal

लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए अंबरीश डेर और अर्जुन मोढवाडिया

0 677

गांधीनगर: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की डगर रोलरकॉस्टर की तरह हो गई है. आज गुजरात में ठीक लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले अंबरीश डेर और सीनियर विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया है.

बता दें कि कांग्रेस की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष अंबरीश डेर और वरिष्ठ विधायक अर्जुन मोढवाडिया ने सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का ‘बहिष्कार’ करने के पार्टी के निर्णय पर आक्रोश प्रकट करते हुए इस्तीफा दे दिया था.

 

कांग्रेस के दोनों नेता अपने समर्थकों के साथ बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. इसके बाद भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों के बीच अर्जुन मोढवाडिया और अंबरीश डेर ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण किया. इससे पहले बीजेपी के प्रदेश प्रमुख सी आर पाटिल ने सभी का स्वागत किया. सीआर पाटिल ने इस मौके पर कहा कि आप सभी पीएम नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए बीजेपी से जुड़ रहे हैं. इसके लिए मैं आपका स्वागत करता हूं. अर्जुन मोढवाडिया गुजरात कांग्रेस के दिग्गज नेता थे. वह 2004 के गुजरात विधानसभा में पीएम मोदी के मुख्यमंत्री रहने के दौरान नेता विपक्ष के पद पर थे. मोढवाडिया पिछले विधानसभा चुनावों में तीसरी बार पोरबंदर से जीते थे.