Hindi Newsportal

Gujrat: ‘विकास का कार्य करने में मेहनत लगती है, इसलिए कोई करता नहीं’: पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज

Pic: @Bjp

0 592

गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘गुजरात गौरव अभियान’ के तहत नवसारी में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

 

उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, मुझे गर्व हो रहा है कि मेरे गुजरात छोड़ने के बाद जिन भी लोगों ने गुजरात को संभालने का दायित्व निभाया… भूपेंद्र भाई और सीआर की जोड़ी उमंग और उत्साह के साथ नया विश्वास जगा रही है. मुझे गर्व है कि जो मेरे कालखंड में नहीं हुआ वह मेरे मित्र कर पा रहे हैं.

विपक्ष पर कसा तंज

 

पीएम मोदी ने कहा, आजादी के इस लंबे कालखंड तक जिन्होंने सबसे अधिक सरकार चलाई, उन्होंने विकास को अपनी प्राथमिकता नहीं बनाया. जिन क्षेत्र, जिन वर्गों को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी वहां उन्होंने विकास किया ही नहीं, क्योंकि इस काम को करने में मेहनत ज्यादा लगती है.

 

इन 8 सालों में गरीब के कल्याण पर दिया जोर

 

8 साल पहले आपने अनेक-अनेक आशीर्वाद देकर, बहुत सारी उम्मीदों के साथ मुझे राष्ट्र सेवा की अपनी भूमिका को विस्तार देने के लिए दिल्ली भेजा था. बीते 8 सालों में हमने विकास के सपने और आकांक्षाओं से करोड़ों नए लोगों, अनेकों नए क्षेत्रों को जोड़ने में सफलता प्राप्त की है. बीते 8 वर्षों में सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलते हुए हमारी सरकार ने गरीब को मूलभूत सुविधाएं देने पर, गरीब के कल्याण पर सबसे ज्यादा जोर दिया है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी