Hindi Newsportal

रूस को खेल जगत से बहिष्कार किए जाने की अटकलें तेज, ओलिंपिक और FIFA वर्ल्ड कप से रूस को बहार करने की उठी मांग

0 524

Russia Ukraine conflict: रूस को खेल जगत से बहिष्कार किए जाने की अटकलें तेज, ओलिंपिक और FIFA वर्ल्ड कप से रूस को बहार करने की उठी मांग

रूस ने यूक्रेन के खिलाफ 24 फरवरी को जंग का ऐलान किया था, जिसके बाद दोनों देशों में निरंतर संघर्ष जारी है। विश्व के कई देशों ने रूस के इस फैसले पर विरोध जताया है, वहीं जर्मनी और अमेरिका जैसे देशों ने तो रूस पर कई आर्थिक प्रतिबंध भी लगाने का ऐलान कर दिया है।   

इन सब के साथ ही अब खेल जगत में भी हमलावर देश रूस का बहिष्कार जारी है, हाल ही में एक अंग्रजी वेबसाइट पर छपी एक खबर के मुताबिक फ्रेंच फुटबॉल फेडरेशन के प्रमुख ‘नोएल ले ग्रेत’ ने रूस को फीफा वर्ल्ड कप 2022 से बाहर करने की मांग की है। 

इसके साथ ही बीते सोमवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने सभी खेल निकायों से रूसी खिलाड़ियों और अधिकारियों का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया है। 

आईओसी की यह अपील, रूस हमले का समर्थन करने वाले देश बेलारूस के खिलाड़ियों और अधिकारियों पर भी लागू होती है। हालांकि कुछ कानूनी कारणों से खिलाड़ियों और अधिकारियों को तत्काल रूप से बाहर करना संभव नहीं है इसलिए रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों और अधिकारीयों को तटस्थ रूप से भाग लेना होगा तथा वे अपने राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रगान या प्रतीक चिन्ह का उपयोग नहीं कर सकते हैं। बताते चले कि इनमें पैरालिंपिक खेल भी शामिल है। 

 

आईओसी के साथ-साथ यूईएफए (the Union of European Football Associations) ने भी रूस की राष्ट्रीय टीमों और क्लबों को “अगली सूचना तक” रद्द कर दिया गया है। UEFA ने कहा “फुटबॉल यहां पूरी तरह से एकजुट है और यूक्रेन में प्रभावित सभी लोगों के साथ पूरी एकजुटता के साथ है। दोनों प्रेसिडेंट को उम्मीद है कि यूक्रेन में स्थिति में तेजी से सुधार होगा ताकि फुटबॉल फिर से लोगों के बीच एकता और शांति का पुल बन सके”