Hindi Newsportal

यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए भारत सरकार के निर्देश, हर हाल में कीव छोड़ों

0 541

रूस-यूक्रेन के बीच की लड़ाई बद से बद्तर होती जा रही हैं बीते दिन शांतिवार्ता के प्रस्ताव में किसी प्रकार का निष्कर्ष नहीं निकलने के कारण आज रूस ने खार्कोव पर अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है.

स्थिती की गंभीरता को देखते हुए भारत ने आज अपने सभी नागरिकों से यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव को तत्काल छोड़ने का आग्रह किया है. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि सभी भारतीय आज ही यूक्रेन की राजधानी कीव को हर हाल में छोड़ दें. वह कीव से निकलने के लिए ट्रेन, बस या किसी भी चीज का सहारा लें.

आपको बतादें कि भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारतीयों को निकालने में सहायता के लिए एक समर्पित ट्विटर हैंडल भी बनाया है. ट्विटर अकाउंट हंगरी, पोलैंड, रोमानिया, स्लोवाक गणराज्य में हेल्पलाइन नंबर सूचीबद्ध करता है – सभी देश जो यूक्रेन के साथ सीमा साझा करते हैं. पूर्व सोवियत गणराज्य की नाटो से निकटता पर महीनों के तनाव के बाद रूस ने गुरुवार सुबह यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया, जिस वजह से वहां के हालात भयावह होते जा रहे हैं.