Hindi Newsportal

राहुल गांधी, सुरजेवाला की आज आपराधिक मानहानि मामले में अहमदाबाद अदालत में पेशी

0 604

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को सोमवार को, अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (एडीसीबी) और इसके चेयरमैन अजय पटेल द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में, अहमदाबाद मेट्रो कोर्ट में पेश होना होगा.

गांधी और सुरजेवाला ने नोटबंदी के दौरान अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (एडीसी) में करोड़ों रुपए जमा कराने और नोटबंदी के पांच दिन के अंदर ‘‘750 करोड़ रुपये’’ के प्रचलन से बाहर हुए नोटों को बदलने के ‘‘घोटाले’’ का आरोप लगाया था, जिसके बाद अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (एडीसीबी) और इसके चेयरमैन अजय पटेल ने उनपर मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया था.

बता दें कि 8 अप्रैल को अहमदाबाद की स्थानीय अदालत ने दोनों नेताओं को नोटिस जारी किया था. इसके साथ ही 27 मई को मामले में सुनवाई के लिए अदालत में पेश होने के लिए भी कहा था.

ALSO READ: काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा, शाह भी रहे मौजूद

गौरतलब है की भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इस बैंक में निरीक्षक के पद पर तैनात है. राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था, “अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक के निदेशक अमित शाह जी को बधाई कि आपकी बैंक ने पुराने नोट बदलने में पहला पुरस्कार प्राप्त किया। पांच दिन में 750 करोड़ रुपये.”

राहुल गांधी और रणदीप सुरजेवाला ने मुंबई के एक कार्यकर्ता द्वारा दायर आरटीआई आवेदन पर नाबार्ड के जवाब के आधार पर आरोप लगाये थे.