Hindi Newsportal

राहुल गांधी ने अमेठी से भरा नामांकन, मतदान 6 मई को होगा

0 1,256

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी की लोकसभा सीट से अपना दूसरा नामांकन दाखिल कर दिया है. उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट शुरू से ही गाँधी परिवार का गढ़ रही है. राहुल गांधी पिछले 14 सालों से यहां से सांसद रह चुके हैं.

वायनाड से नामांकन दाखिल करने के फैसले को लेकर विरोधी पक्षों ने राहुल गांधी की जमकर आलोचना की, जिन्हे कांग्रेस पार्टी सिरे से नकारती आयी है.

अमेठी से नामांकन दाखिल करने से पहले राहुल ने मुंशीगंज-दारिपुर से अमेठी के प्रशासनिक मुख्यालय, गौरीगंज तक 3 किमी का रोड शो किया. इस दौरान उनका पूरा परिवार उनके साथ नज़र आया.

उनकी बहन और पार्टी की पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा और उनकी मां, रायबरेली लोकसभा सांसद सोनिया गांधी उनके साथ नामांकन दाखिल करने के दौरान मौजूद रही. प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा भी नामांकन दाखिल करने के दौरान मौजूद थे.

राहुल गांधी, भाजपा नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के विपक्ष में चुनाव लड़ेंगे और लगातार दूसरी बार आमने सामने होंगे। स्मृति ईरानी भी इसी हफ्ते अपना नामांकन दाखिल कर सकती हैं.