Hindi Newsportal

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज करेंगी पश्चिम बंगाल का दौरा, स्वदेशी युद्धपोत ‘विंध्यगिरी’ को करेंगी लॉन्च

File Image: Draupadi Murmu
0 465
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज करेंगी पश्चिम बंगाल का दौरा, स्वदेशी युद्धपोत ‘विंध्यगिरी’ को करेंगी लॉन्च

 

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज यानी गुरुवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता का दौरा करेंगी। इस दौरान वह रक्षा गार्डन रीच शिपबिल्डर्स इंजीनियर्स लिमिटेड में भारतीय नौसेना के प्रोजेक्ट 17ए के छठे स्वदेशी युद्धपोत ‘विंध्यगिरि’ को लॉन्च करेंगी।

गौरतलब है कि नौसेना में इस युद्धपोत के शामिल होने से उसकी ताकत में काफी इजाफा होगा। केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया पहल के तहत पूर्णत: स्वदेशी तकनीक से इस अत्याधुनिक युद्धपोत का निर्माण किया गया है। प्रोजेक्ट 17ए कार्यक्रम के तहत, मेसर्स एमडीएल द्वारा कुल चार जहाज और मेसर्स जीआरएसई द्वारा तीन जहाज निर्माणाधीन हैं।

वहीं इस दौरना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ब्रह्माकुमारीज द्वारा आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मेरा बंगाल नशा मुक्त बंगाल अभियान का शुभारंभ करेंगी। बता दें, राष्ट्रपति ने इस साल मार्च में पश्चिम बंगाल का दौरा किया था। राष्ट्रपति के आगमन के बाद उन्हें कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था।