Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: बिग बॉस प्रतियोगी एल्विस यादव को वोट देने की अपील करता पीएम मोदी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट है फर्जी

0 515

फैक्ट चेक: बिग बॉस प्रतियोगी एल्विस यादव को वोट देने की अपील करता पीएम मोदी के ट्वीट का स्क्रीनशॉट है फर्जी

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि बिग बॉस प्रतियोगिता में एल्विस यादव को वोट करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की थी। फेसबुक पोस्ट इस प्रकार है ‘Vote For Elvis Yadav’

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमें पता चला कि वायरल पोस्ट फर्जी है।  

एल्विश यादव को पीएम मोदी ने बिग बॉस प्रतियोगिता में जीतने के लिए सपोर्ट किया, इस दावे का सच जानने के लिए हमने स्क्रीनशॉट को रिवर्स सर्च के साथ कुछ कीवर्ड की मदद से खोजा। हमने यह जानने का प्रयास किया कि क्या सचमुच पीएम मोदी ने एल्विस का सपोर्ट करने के लिए कोई ट्वीट किया था। इस दौरान हमें कोई भी रिपोर्ट या फिर प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर हैंडल से इस मामले से जुड़ा कोई ट्वीट नहीं मिला।

 

वायरल स्क्रीनशॉट को बारीकी से देखने पर पता चला कि इस पोस्ट को 13 अगस्त को 8 बजकर 21 मिनट पर पोस्ट किया गया था।

इसके बाद हमने पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल को बारीकी से खोजना शुरू किया। इस दौरान पता चला कि मोदी के हैंडल से एल्विस के बारे में कोई भी ट्वीट नही किया गया है। इसके अलावा हमे यह पता चला कि उनके अकाउंट से 13 अगस्त को सिर्फ एक पोस्ट शेयर किया गया है। जिसमें सबको हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर तिरंगे की डीपी लगाने का अनुरोध किया गया है।

 

अब हमने राजनेताओं के ट्वीट का अर्काइव रखने वाले टूल पॉलिटी ट्वीट के जरिए पीएम मोदी के हैंडल को खंगाला । लेकिन हमें वहां भी यह वायरल पोस्ट नहीं मिली।

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ। पीएम मोदी ने एल्विस यादव को सपोर्ट करने के लिए कोई ट्वीट नहीं किया था।