Hindi Newsportal

फैक्ट चेक : ये नहीं है अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का नक्शा, जानें सच

0 625

राममंदिर के भूमि पूजन के ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल किया जा रहा है जिसमें मंदिर का एक नक्शा दिखाई दे रहा है । कैप्शन में दावा किया जा रहा है कि ये नक्शा अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का है।

कैप्शन में लिखा है – “आयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का नक्शा “

Architectural View of Proposed Ram Mandir…

Ashok Pandit यांनी वर पोस्ट केले मंगळवार, २१ जुलै, २०२०

ऐसे ही कई पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किये गए है जिन्हे आप यहाँ, यहाँ और यहाँ देख सकते है।

फैक्ट चेक –

न्यूज़ मोबाइल ने इन पोस्ट का फैक्ट चेक किया और पाया कि ये खबर फेक है।

ये भी पढ़े : कश्मीर की 17 साल पुरानी पिक्चर अभी का बता कर हो रही है शेयर – जानें सच

जब हमने फोटो को रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से सर्च किया तो हमे इस सर्च ने इस्कॉन न्यूज़ के एक आर्टिकल पर पहुंचाया जो 13 अगस्त 2010 को उनकी वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया था।

आर्टिकल के अनुसार ये नक्शा ‘Temple of Vedic Planetarium’ के लिए प्रस्तावित किया गया था। और ज़्यादा खोजने पर हमें इसी नक़्शे के कई ग्राफ़िक और वीडियो  मिले।

इसीलिए हम ये दावा कर सकते है कि ये नक्शा अयोधया में बनने वाले राम मंदिर का नहीं है और गलत दावों के साथ साझा किया जा रहा है।

यदि आप किसी भी स्टोरी को फैक्ट चेक करना चाहते हैं, तो इसे +91 88268 00707 पर व्हाट्सएप करें।