Hindi Newsportal

यूपी में दो दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, अब 6 मई को सुबह 7 बजे तक रहेगी पाबंदी

File Image
0 534

कोरोना संक्रमण के कहर को देखते हुए कई राज्य अपने- अपने प्रदेश में लगाईं गयी पाबंदियों को बढ़ा रहे है। ऐसे में अब यूपी में जारी वीकेंड लॉकडाउन अगले दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। यूपी में अब 6 मई को सुबह 7 बजे तक आंशिक कर्फ्यू जारी रहेगा। इससे पहले यूपी में तीन दिन के वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा हुई थी जो मंगलवार सुबह 7 बजे समाप्त होना था। फिलहाल अब 4 और 5 मई को भी लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को इजाजत रहेगी।

बता दें कि इसके पहले शुक्रवार शाम आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन घोषित किया गया था जो दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। ये आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ बैठक में दिए हैं।

इधर अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी देते हुए कहा, ‘यूपी में आंशिक कोरोना कर्फ्यू 6 मई को सुबह 7 बजे तक जारी रहेगा।’ लॉकडाउन के दौरान पूर्ण रूप से बंदी रहेगी, लेकिन जरूरी चीजों की दुकानें और जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी।

ये भी पढ़े: दर्दनाक: चामराजनगर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत से हुई 24 लोगों की मौत, CM येदियुरप्पा ने बुलाई कैबिनेट की आपात बैठक

जानें किन कामों पर रहेगी पाबंदी।

  • सिर्फ जरूरी सेवाएं जैसे मेडिकल, किराना आदि छोड़कर सभी दुकानें व सेवाएं बंद
  • पहली बार मास्क नहीं लगाने पर 1000 रुपये जुर्माना और दूसरी बार पकडे़ जाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना
  • आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को पास जारी होंगे
  • मॉल, जिम, स्पा और ऑडिटोरियम बंद रहेंगे
  • रेस्त्रां खुले रहेंगे, लेकिन सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति
  • दूसरे राज्यों से आने जाने पर रोक नहीं
  • शादी समारोह में आयोजन के दौरान सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति
  • साप्ताहिक बंदी के अलावा पहले से चल रहा रात्रि कर्फ्यू भी जारी रहेगा
  • अंतिम संस्कार के लिए अधिकतम 20 लोगों को ही जाने की इजाजत

जानें उत्तरप्रदेश में क्या है कोरोना का हाल ?

यहाँ पिछले 24 घंटे में यूपी में 30,983 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं जबकि 290 लोगों की मौत हुई है। यूपी में कोरोना से 36,650 लोगों रिकवर हुए हैं। यूपी में अब ऐक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 2,95,752 हो गई है जबकि कुल केस 13,13,361 हैं।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram