Hindi Newsportal

यूपी में कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले सीएम योगी ने जारी किया फरमान, कांवड़ मार्ग पर खुले में नहीं बिकेगा मीट

फाइल इमेज
0 649

यूपी में कांवड़ यात्रा शुरू होने से पहले सीएम योगी ने जारी किया फरमान, कांवड़ मार्ग पर खुले में नहीं बिकेगा मीट

 

यूपी में कांवड़ यात्रा व बकरीद की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इससे पहले सीएम योगी ने मंगलवार को राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारीयों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम योगी ने भक्तों की आस्था का सम्मान करते हुए निदेश दिए हैं कि कांवड़ मार्ग पर खुले में मांस नहीं बिकना चाहिए।

यूपी में 4 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग पर खुले में मांस की बिक्री और खरीद पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ईद और कांवड़ की तैयारियों को लेकर अफसरों के साथ बैठक की और कई सख्त आदेश जारी किए। उन्होंने निर्देश दिया कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान का चिह्नांकन पहले से होना चाहिए। विवादित जगहों पर किसी भी हाल में कुर्बानी नहीं दी जानी चाहिए। पूर्व में तय और चिन्हित स्थानों के अलावा कहीं और कुर्बानी नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मार्ग साफ सुथरा रहना चाहिए। स्ट्रीट लाइट और पीने के पानी की व्यवस्था की जानी चाहिए। अधिकारियों से यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने और गोताखोरों को भी तैनात करने को कहा है। उन्होंने आदेश दिया कि कांवड़ शिविरों की स्थापना के लिए स्थान पहले से तय किए जाएं, ताकि यातायात बाधित न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर एक पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास किए जाएं