Hindi Newsportal

मानसून में अपने घर और खुद का इस तरह रखें ध्यान, पढ़ें पूरी खबर

rain: file image
0 300

मानसून एक ऐसा सीजन है जिसका सबको बेचेनी से इंतजार होता है. जब बारिश का सीजन आता है तो आम लोगों के लिए गर्मी से राहत लाता है. पर जैसा कि हम सब जानते हैं कि सिक्के के दो पहलू होते हैं. तो बिल्कुल वैसे ही मानसून राहत के साथ परेशानिया पिटारा भी अपने साथ लाता है.

 

प्रकृति जब खुलकर प्यार लुटाए, हवाओं में सौंधी-सौंधी सी खुशबू महसूस हो, हवा का झोंका रिमझिम बारिश की बूदों के साथ आपको छू कर जाएं तो समझना मानसून ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया… पर वहीं जब कुछ ऐसे प्रभाव भी हैं जो मानसून के इस रंग में भंग डालने का काम करते हैं जिससे आम इंसान को सतर्क होने की आवश्यक्ता है.

 

बारिश आपके घर को बदहाल कर सकती है. बारिश में होने वाले लीकेज, बिजली का गिरना, घर के बाहर पानी का भर जाना जैसे कई ऐसे प्रभाव आपके जन-जीवन को अस्त व्यस्त कर देते हैं. अब ऐसे में क्या किया जाए जो इन प्राकृतिक आपदा से बचा जा सके. तो आज हम आपको बताएंगे कि किन-किन सावधानियों से आप अपने घर और खुद को इन आपदा से सुरक्षित रख सकते हैं.

 

फर्नीचर की देखभाल

 

परेशानी: बारिश का मौसम आते ही उसकी नमी के चलते अधिकतर घर में बने लकड़ियों के फर्नीचरों में फंगस पड़ जाते हैं.

उपाय: बारसात की शुरूआत से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके फर्नीचर पानी के सम्पर्क में तो नहीं. अगर हैं तो उन्हें इस प्रकार रखा जाए जिससे बारिश की बूंदे इन तक न पहुंचे. वहीं लकड़ियों पर पेंट कर दें ताकि उनपर फंगस न लगें.

 

गरज के साथ वर्षा

 

परेशानी: बारिश के मौसम में अकसर बिजली के गरज ने और गिरने की घटनाएं होती हैं जिसमें कई बार मौत की खबरें भी आती हैं.

उपाय: अधिक बारिश में घर से बाहर जाने से बचें. यदि किसी कारण से आप बाहर हैं और बिजली कड़क रही है तो किसी सुरक्षित स्थान पर खड़े हो जाएं और बहुत जरूरी की आप अपने सेल फोन को बंद करदें. ऐसे में इस घटना से बचा जा सकता है. कॉर्डेड इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल उपकरणों के इस्तेमाल से बचें क्योंकि बिजली कॉर्ड के माध्यम से गुज़र सकती है. कॉर्डलेस फोन का इस्तेमाल सुरक्षित हैं. हालांकि एक स्टडी में इस बात से इनकार किया गया कि, मोबाइल या बाकी कॉर्डलेस उपकरण बिजली को आकर्षित करते हैं.

 

 

घर के छत की देखभाल जरूरी

 

परेशानी: बारिश में छतों पर पानी भर जाने की वजह से घरों की छत रिसने लगती हैं.

उपाय: बारिश से पहले यह सुनिक्षित करे लें कि आपके घर की छत पर कचड़ा तो नहीं जमा हैं यदि है तो उसे साफ कर दें, अन्यथा ऐसे में पानी छत पर रुक जाता है और सिड़न की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यदि छत में लीकेज है तो उसे सीमेंट और प्लास्टर ऑफ पेरिस से भर दें.

 

लाइट का चले जाना

 

परेशानी: भारी बारिश के चलते कई बार घर की लाइट चली जाती है. ऐसे में कई जरूरी काम अधूरे रह जाते हैं.

उपाय: बरसात के मौसम में बैटरी बैकअप वाले उपकरण का ज्यादा उपयोग करें, जैसे कि रिचार्जेबल बल्ब, पॉवर बैंग. जिसे आप बिजली रहते चार्ज कर लें और यदि भारी बारिश से आपके आसपास लाइट चली जाती है तो आप बैकअप उपकरणों का उपयोग करके अपने समय का उपयोग कर सकते हैं.

 

बहुत अधिक बारिश कई बार हमारी नीजि जिंदगी पर भी असर डाल देती है. ऐसे में भारी बारिश और बिजली के मौसम में खुद को सुरक्षित रखने के लिए घर के हमारी तरफ से कुछ टिप्स जो आपके काम आ सकती हैं:

 

  • घर पर बैठे-बैठे टीवी या इंटरनेट पर लगातार मौसम का हाल पता करते रहें.
  • यदि घर पर बोर होने लगें तो मौसम का मजा लेने के लिए चाय और पकोड़े एक अच्छा उपाय हो सकता है.
  • घर से बाहन जाने से पहले मौसम के हाल पर नजर रखें फिर ही घर से निकलें.
  • जब भी बरसात में भीग कर घर वापस आएं तो गर्म पानी से नहाना ना भूलें.
  • एलर्जी और फंगल इंफेक्शन से बचने के लिए अपने घर को साफ रखें