Hindi Newsportal

यूपी: बाराबंकी जिले के जेल में मचा हड़कंप, 26 कैदी मिले HIV पॉजिटिव

फाइल इमेज
0 339

यूपी: बाराबंकी जिले के जेल में मचा हड़कंप, 26 कैदी मिले HIV पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में उस वक़्त हड़कंप मच गया जब जिले जेल में 26 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। जेल में HIV पॉजिटिव पाए गए कैदियों की जांच स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तीन चरणों में कैंप लगाकर की थी। एचआईवी पॉजिटिव मिलने के बाद जेल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप का माहौल है।

बता दें पिछले 10 अगस्त से 1 सितंबर तक जेल में तीन चरणों में कैम्प लगाकर एचआईवी की जांच की गई थी। इस जाँच में जेल के 26 कैदी संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 2 मरीजों की लखनऊ के लोहिया हॉस्पिटल में एआरटी (एंटी-रेट्रोवायरल थेरेपी) चल रही थी। अब नए 24 मरीजों की एआरटी की जाएगी। जिला जेल में 3300 कैदी हैं। अभी 70 महिला कैदियों का टेस्ट होना बाकी है।

स्वास्थ्य विभाग ने कारगार प्रशासन को पत्र लिखकर सभी HIV संक्रमित कैदियों को लखनऊ के एआरटी (Anti Retroviral Therapy ) सेंटर से लिंक कराकर तत्काल इलाज शुरू कराने को कहा है। यहां सितंबर 2021 में भी एचआईवी मरीज मिले थे। बताते चले कि पिछले साल भी HIV के मरीज सामने आए थे जिनमें अधिकतर कैदी एक ही सीरिज से नशे के इंजेक्शन लेने की वजह से एचआइवी पॉजिटिव पाए गए थे।