Hindi Newsportal

यह सब हमे जानबूझकर डराना चाहते हैं, “हम डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे” : मल्लिकार्जुन खड़गे

(Photo/@SansadTV)

0 376

नई दिल्ली: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को राज्यसभा को सूचित किया कि प्रवर्तन निदेशालय ने संसद के मानसून सत्र की चल रही कार्यवाही के बीच केंद्र सरकार पर कांग्रेस पार्टी को डराने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ समन जारी किया था.

 

ईडी ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में खड़गे को अपने सामने पेश होने को कहा है. कर चोरी के मामले में पार्टी नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है.

 

खड़गे ने राज्यसभा के प्रश्नकाल सत्र के दौरान कहा, “मुझे ईडी का समन मिला, उन्होंने मुझे दोपहर 12.30 बजे बुलाया. मैं कानून का पालन करना चाहता हूं, लेकिन क्या संसद सत्र के दौरान उन्हें समन करना सही है? क्या पुलिस के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवासों का घेराव करना सही है? वे हमें (कांग्रेस) डराने के लिए जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं. हम डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे.”

खड़गे की शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्र का इससे कोई लेना-देना नहीं है.

 

गोयल ने पलटवार करते हुए कहा, “सरकार कानून प्रवर्तन अधिकारियों के काम में हस्तक्षेप नहीं करती है. शायद उनके कार्यकाल के दौरान, जब उनकी सरकार थी, वे हस्तक्षेप कर रहे थे.”

(ANI)