Hindi Newsportal

महाराष्ट्र में BJP नेता के बेटे के रिसेप्शन में कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां, फडणवीस-पवार जैसे कई नेता हुए थे शामिल, मामला दर्ज

0 409

कोरोना वायरस ने एक बार फिर महाराष्‍ट्र में अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। ऐसे में अब उद्धव ठाकरे सरकार ने दोबारा सख्‍ती दिखानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में बीते दिन पुणे में एक शादी समारोह में ज्‍यादा मेहमानों के आने को लेकर ऐक्‍शन लिया गया है। दरअसल पूर्व सांसद धनंजय महादिक के बेटे की शादी में गाइडलाइन से अधिक मेहमान आए थे। इनमें एनसीपी चीफ शरद पवार, पूर्व मुख्‍यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और हरियाणा के उपमुख्‍यमंत्री दुष्‍यंत चौटाला भी शामिल थे। शादी में कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन कर पर अब प्रशासन ने पूर्व सांसद और दो लोगों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन उल्‍लंघन का केस दर्ज किया है।

मैरिज लॉन पर भी गिरी गाज।

इतना ही नहीं कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन के आरोप में पुणे के मगरपट्टा सिटी के लक्ष्मी लॉन के संचालक पर भी जुर्माना लगाया गया है। इसी लॉन में यह आयोजन हुआ था। बता दें कि शादी समारोह में आमतौर पर सिर्फ 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति है, लेकिन इस शादी में 200 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।

किन धाराओं में मामला हुआ दर्ज।

गाइडलाइन्स के उल्लंघन मामले में पुलिस का कहना है की हड़पसर पुलिस स्टेशन में पूर्व सांसद और दो लोगों के खिलाफ कोरोना गाइडलाइन उल्‍लंघन, यानी IPC की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है। रिसेप्शन समारोह के दौरान कई लोग बिना मास्क के देखे गए थे। हमारे पास इसका वीडियो भी है।

ये भी पढ़े : COVID-19 LIVE | देश में एक्टिव मरीजों की संख्या डेढ़ लाख के पार, अमेरिका में महामारी से जान गवाने वालों का आकड़ा 5 लाख के पार

किस किस ने दी थी शादी में शिरकत ?

भाजपा नेता और पूर्व सांसद धनंजय महाडिक के बेटे पृथ्वीराज महाडिक और वैष्णवी की शादी में 100 से ज्यादा लोग थे। इनमें मुख्या लोगों में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील, विधान परिषद में विपक्षी नेता प्रवीण दरेकर जैसी दिग्गज हस्तियां मौजूद थीं।

पुणे में चल रहा है नाइट कर्फ्यू, शादी समारोह को लेकर भी है ये नियम।

पुणे में लगातार बढ़ रहे केस को देखते हुए शहर में सोमवार रात 11 बजे से नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं को ही अनुमति दी जा रही है। इसके अलावा सभी स्कूल और कॉलेज भी 28 फरवरी तक बंद करने का फैसला किया गया है जिन्हें लॉकडाउन के बाद खोला गया था। इतना ही नहीं शादी में भी 100 लोगों तक मेहमान बुलाने की अनुमति थी जिसका उल्लंघन इस समरोह में देखने मिला और फिर एक्शन स्वरुप सब पर कार्यवाही की गयी।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram