Hindi Newsportal

महाराष्ट्रः भंडारा जिला अस्पताल में आग, 10 नवजात बच्चों की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश, PM ने बताया ‘दिल दहलाने वाला हादसा’

0 472

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शनिवार को सरकारी अस्पताल में आग लग जाने की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया जिसकी वजह से 10 नवजात बच्चों की जलकर मौत हो गयी। अस्पताल के सिक न्यूबोर्न यूनिट में आग लगने की वजह से वहां मौजूद 17 शिशुओं में केवल 7 को ही बचाया जा सका। जानकारी के मुताबिक आग लगने की यह घटना करीब देर रात दो बजे हुई। जैसे ही ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने यूनिट का दरवाज़ा खोला और कमरे में आग की लपेटें देखी तो तुरंत अस्पताल के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। हालाँकि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आग की वजह सॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

जांच के आदेश।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, कलेक्टर और SP से बात की। उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, डिप्टी सीएम अजित पवार ने अर्जेंट बेसिस पर सभी अस्पतालों का ऑडिट करने का आदेश दिया है।

पूरा अस्पताल हुआ बंद, मारे गए बच्चों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए की मदद का ऐलान।

बता दे इस घटना के बाद पूरे अस्पताल को पुलिस ने बंद करवा दिया है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। दम घुटने से मरने वाले बच्चों का पोस्टमॉर्टम नहीं किया जाएगा। घटना के पीछे की वजह का पता लगाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने मारे गए बच्चों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपए की मदद का ऐलान किया है।

ये भी पढ़े : किसान आंदोलन को लेकर SC में जनहित याचिका, शाहीन बाग पर फैसले का दिया हवाला

बचाये गए बच्चों को दुसरे वार्ड में किया शिफ्ट।

सिविल सर्जन प्रमोद खंदाते ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आग का शिकार होने वाले बच्चों के माता-पिता को इसकी जानकारी दे दी गई है और बचाए गए सात बच्चों को दूसरे वार्ड में भेज दिया गया है। साथ ही आईसीयू वार्ड, डायलिसिस और लेबर वार्ड से रोगियों को दूसरे सुरक्षित वार्ड में भेज दिया गया है।

परिवार का आरोप – अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से हुई घटना।

बता दे जिस वार्ड में हादसा हुआ उस वॉर्ड में करीब 17 बच्चे थे। यहां नाजुक हालत वाले बच्चों को रखा जाता है। सबसे पहले एक नर्स ने वॉर्ड से धुआं निकलते देखा। उन्होंने तुरंत अस्पताल के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद स्टाफ ने आग बुझाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड को भी जानकारी दी गई। दमकल के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस बीच लोगों का आरोप है कि घटना के लिए अस्पताल का प्रशासन जिम्मेदार है।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जताया शोक।

इस दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शोक जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र के भंडारा में हुए अग्नि हादसे में शिशुओं की असामयिक मृत्यु से मुझे गहरा दुख हुआ है। इस ह्रदय विदारक घटना में अपनी संतानों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।

पीएम मोदी ने भी दुःख किया व्यक्त।

वहीं, PM मोदी ने इसे दिल दहला देने वाली त्रासदी बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि हमने बहुत कीमती नई जिंदगियां खो दीं। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मेरी प्रार्थना है कि घायल बच्चे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

राहुल गाँधी ने भी जताया दुःख।

बच्चों की मौत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि वे घायलों और मरने वाले बच्चों के परिवारों की हरसंभव मदद करें।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram