Hindi Newsportal

मनी लॉडरिंग केस में नीरव मोदी की पत्नी को इंटरपोल ने जारी किया रेड कार्नर नोटिस

File Image
0 616

भारत में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोषी नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। इंटरपोल ने ये नोटिस प्रवर्तन निदेशालय की पंजाब नेशनल बैंक के साथ 13,500 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले की जांच के बाद जारी किया है। बता दे नीरव मोदी की पत्नी अमी मोदी अमेरिका की नागरिक हैं।

नोटिस के बाद प्रत्यर्पण की प्रक्रिया हो जाएगी शुरू

धोखाधड़ी के आरोप में भारत से भाग चुके भगोड़े नीरव मोदी की पत्नी पर भारत में मनी-लॉन्ड्रिंग के केस दर्ज हैं. इंटरपोल की ओर से नीरव मोदी और उसके भाई नेहल और बहन पूर्वी के खिलाफ भी नोटिस जारी है. गौरतलब है कि इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस एक तरीके से इंटरनेशनल अरेस्ट वॉरंट का काम करता है, इसके बाद अब प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Nirav Modi with wife Ami Modi

ये भी पढ़े : महाराष्ट्र में इमारत ढहने से 4 की मौत, 4 साल का बच्चा भी मिला मलबे से , मामले में मुकदमा हुआ दर्ज

बता दे हीरा कारोबारी और पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले (PNB Scam) में दोषी नीरव मोदी के केस में लंदन की एक कोर्ट ने नीरव मोदी की न्यायिक हिरासत यानी Judicial Custody को 27 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।

File Image

करीब दो अरब डॉलर के पीएनबी घोटाले और मनी लॉंड्रिंग मामले के आरोपी नीरव मोदी को ब्रिटेन की एक अदालत के सामने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पेश किया गया था। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए नीरव मोदी की हिरासत को 27 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया था। इस मामले में अब अगली सुनवाई सितंबर में शुरू होगी।

गौरतलब है मोदी पर यहां भारत को प्रत्यर्पण किए जाने के मामले की सुनवाई चल रही है। 49 वर्षीय नीरव मोदी को पिछले साल 19 मार्च को लंदन से गिरफ्तार किया गया था। तब से वह लंदन की वांड्सवर्थ जेल में बंद है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram