Hindi Newsportal

मध्यप्रदेश में आफत की बारिश, कई जिलों में रेड अलर्ट

0 388

भोपाल: मध्यप्रदेश में आफत की बारिश की शुरूआत होना शुरू हो गई है. बीते 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में जल-जीवन अस्त-व्यस्थ करके रख दिया है.

 

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बारिश ने अपना कहर बरपा दिया है. बीते 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश के चलते कई रिहायसी इलाकों समेत कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई. भारी बारिश के इस भयानक रूप को देखते हुए जिला कलेक्टर ने निर्देश देते हुए सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने की अपील की.

 

सड़कों में भरे पानी के अलावा मौसम में तेज हवाओं का प्रकोप भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया. तेज बारिश और आंधी तूफान के संगम ने रास्तों पर पैड़ों की कतार लगा दी. सड़कों पर गिरे पेड़ों की वजह से राजधानी भोपाल में बीते कई घंटों से बिजली ना होने से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

भारी बारिश को देखते हुए पुलिस द्वारा जनता से अपील की गई कि, 24 घंटे से लगातार अति वर्षा होने के कारण नदी नाले उफ़ान पर हैं सभी जगह के रास्ते बंद हैं इसलिये आप सभी लोग अपने अपने घरों पर सुरक्षित रहें कही बाहर जाने की आवश्यकता नही हैं नदी नालों झरने आदि देखने न जाए हालात बेकाबू हैं सभी बांधो का जलस्तर बढ़ जाने के कारण सभी जगह के बांधो के पूरे गेट खोल दिये गए हैं जिस कारण नदी नालों का जलस्तर अचानक तेज़ी से बढ़ रहा हैं घर पर रहें सतर्क रहें सुरक्षित रहें

 

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, सागर, दमोह, नरसिंहपुर एवं जबलपुर जिलों में घनघोर बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. नागरिकों से अपील की है कि मौसम से प्रभावित होने वाली सभी गतिविधियों को स्थगित कर दें. बारिश और बहते हुए पानी से बचें.