Hindi Newsportal

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के सामने आए 2,483 नए मामले, COVID-19 केसों में आई 2 प्रतिशत की कमी

Representational Image
0 474

COVID-19 Update: भारत में कोरोना के केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 2,483 नए मामले सामने आए हैं.

 

वहीं इस दौरान कोरोना से 1,399 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि बढ़ते कोरोना के केसों की बीच राहत की बात यह है कि COVID-19 के केसों में 2 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है.

 

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 15,636 हो गई है. बीते 24 घंटों में 1,970 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं पूरे भारत में अबतक कुल 5,23,622 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है

 

कोरोना वायरस अपडेट

 

कुल मामले: 4,30,62,569

सक्रिय मामले: 15,636

कुल रिकवरी: 4,25,23,311

कुल मौत: 5,23,622

कुल वैक्सीनेशन: 1,87,95,76,423

 

वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना अपने पैर पसार रहा है. दिल्ली में लगातार चौथे दिन 1 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटों में 1,011 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 6.42 प्रतिशत रहा. जबकि रविवार को यह 4.48 प्रतिशत थी.