Hindi Newsportal

T20 World Cup: भारत बनाम नीदरलैंड्स मुकाबले में खलल डाल सकती है बारिश

0 189

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है. 23 तारीख को खेले गए रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद आज भारतीय टीम यानि 27 अक्टूबर को अपने दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स से भिड़ने क लिए तैयार है.

 

टीम इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच आज का मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले भारतीय फैन्स के लिए एक दुखद खबर है क्योंकि Weather Forecast के मुताबिक आज के मुकाबले में बारिश खलल पैदा कर सकती है. Weather.com के मुताबिक आज मैदान पर 40 फीसदी बारिश होने की संभावनाएं हैं.

 

बता दें कि बीते दिन बारिश ने आयरलैंड के खिलाफ मैच में मजा किरकिरा कर दिया था जिसके बाद आयरलैंड को डवबर्थ लुईस नियम के तहत जीत दे दी गई थी.

 

वहीं टीम इंडिया की बात करें तो अपने पहले रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर टीम इंडिया का मनोबल काफी हाई होगा. ऐसे में आज टीम इंडिया निदरलैंड को हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर आना चाहेगी.

 

भारत बनाम नीदरलैंड मैच संभावित XI

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद शमी, आर अश्विन, अक्षर पटेल/चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

 

नीदरलैंड्स: मैक्स ओ’डॉड, विक्रमजीत सिंह,बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स, टिम प्रिंगल, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन, शारिज अहमद