Hindi Newsportal

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज, पीएम मोदी ने ‘सदैव अटल’ पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति भी रहे मौजूद

0 219

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती आज, पीएम मोदी ने ‘सदैव अटल’ पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति भी रहे मौजूद

 

आज रविवार यानी 25 दिसंबर को देश में भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव अटल समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तथा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके साथ ही द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य मंत्रियों और नेताओं ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को ‘सदैव अटल’ पर श्रद्धांजलि दी।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी कुछ अहम बातें

बता दें कि वर्ष 1924 में आज ही के दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म हुआ था। वह भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में एक थे।  वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री पद पर विराजमान हुए।  उनका पहला कार्यकाल 1996 में मात्र 13 दिनों का था। इसके बाद, वह 1998 में फिर प्रधानमंत्री बनें और 13 महीने तक इस पद को संभाला। वर्ष 1999 में वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने। वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी नेता थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया। अटल जी ने अपने पिता के साथ ही कानपुर के डीएवी कॉलेज से लॉ की पढ़ाई की. दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे और हॉस्टल में एक ही कमरे में रहा करते थे। वर्ष 2018 में 16 अगस्त को उनका निधन हुआ।