Hindi Newsportal

भारतीय शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान का हुआ निधन, 55 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

image source: social media
0 1,477

भारतीय शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान का हुआ निधन, 55 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

 

भारतीय संगीत के उस्ताद राशिद खान के निधन की खबर सामने आयी है। उनके निधन की खबर से भारतीय मनोरंजन के जगत में शोक की लहर है। उस्ताद राशिद खान ने कोलकाता में 55 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कहा। उनके निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ”यह बहुत बड़ी क्षति है।”

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक उस्ताद राशिद लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे, जिसकी वजह से अब वह जिंदगी की जंग को हर गए हैं। राशिद खान की मौत की खबर सुनकर उनके परिवार और फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

शास्त्रीय संगीत के सरताज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें राशिद खान का नाम हमेशा शामिल रहेगा। ऐसे में उनके निधन से भारतीय संगीत जगत को एक बड़ा झटका लगा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते 22 नवंबर से उस्ताद राशिद खान कोलकाता के पियरलेस हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। वह प्रोस्टेट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके चलते कुछ दिनों से राशिद वेंटिलेटर पर भी मौजूद थे। डॉक्टर्स की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया और राशिद ने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

गौरतलब है कि एक संगीतकार के अलावा राशिद खान मशहूर गायक भी रहे, उन्होंने ‘राज 3, माई नेम इज खान, मंटो और शादी में जरूर आना’ जैसी कई फिल्मों में के गानों में अपनी मधुर आवाज दी।

बता दें कि शाह रुख खान की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ के पॉपुलर सॉन्ग ‘अल्लाह ही रहम’ को उस्ताद राशिद खान ने ही गाया था। मालूम हो कि 11 साल की उम्र से संगीत की कला को सीखने वाले राशिद को साल 2022 में पद्मभूषण पुरस्कार से नवाजा गया था।