Hindi Newsportal

अयोध्या: स्वर्ण दरवाजों से सज रहा राम मंदिर, सामने आयी पहले स्वर्ण दरवाजे की तस्वीर

0 1,215

अयोध्या: स्वर्ण दरवाजों से सज रहा राम मंदिर, सामने आयी पहले स्वर्ण दरवाजे की तस्वीर

 

अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में प्रभु श्री राम विराजमान होने वाले हैं। आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है। ऐसे में राम मंदिर को भी भव्य रूप से सजाया जा रहा है। ऐसे में राम मंदिर में सोने के दरवाजे लगाए जाने का काम जोरों पर है। इस बीच सोशल मीडिया पर मंदिर में लगाए गये पहले सोने के दरवाजे की तस्वीर सामने आई है। यह दरवाजा राम लला के गर्भ गृह का मुख्य द्वार है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगले तीन दिनों में ऐसे 13 और दरवाजे लगेंगे।

राम मंदिर के तीनों तल को मिलाकर कुल 44 कपाट लगाए जाने हैं। इसमें भूतल पर 18 कपाट हैं, लेकिन 14 कपाट स्वर्ण मंडित होंगे। महाराष्ट्र की सागौन की लकड़ी से ये कपाट तैयार किए गए।

बाद में इन पर चढाने के लिए सोने की पत्तल तैयार की गई। कारीगरों का कहना है कि एक सप्ताह के भीतर कपाट लगा दिया जाएगा। एलएंडटी के निदेशक बीके मेहता ने बताया कि स्वर्ण मंडित कपाट लगाना शुरू हो गया है।