Hindi Newsportal

भारतीय वायुसेना में शामिल हुए आठ अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर

फाइल इमेज: helicopter
0 672

अमेरिका से खरीदे गए अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर को मंगलवार को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया।

‘#NewInduction: AH-64E अपाचे हेलिकॉप्टर की झलक की पहली उड़ान AFS हिंडन में । हेलीकॉप्टर को AFS पठानकोट में 03 सितंबर 19 को भारतीय वायुसेना में शामिल करने की योजना है, “भारतीय वायु सेना ने हेलिकॉप्टर के चार मिनट के वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा।


AH-64E हेलीकॉप्टर, अपाचे के लेटेस्ट संस्करण, अमेरिका से वितरित किए गए थे। पठानकोट एयरबेस में वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बी एस धनोवा की मौजूदगी में ये हेलीकॉप्टर वायुसेना में शामिल हुआ.

ALSO READ: WATCH: वायुसेना चीफ के साथ विंग कमांडर अभिनंदन ने उड़ाया मिग-21 लड़ाकू विमान

आईएएफ ने अपाचे हेलीकॉप्टर के लिए अमेरिकी सरकार और बोइंग लिमिटेड के साथ सितम्बर 2015 में कई अरब डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट किया था। इसके तहत बोइंग ने 27 जुलाई को 22 हेलीकॉप्टर में से पहले चार हेलीकॉप्टर दिए गए थे। कई अरब डॉलर का एग्रीमेंट होने के करीब चार वर्ष बाद हिंडन एयर बेस पर भारतीय वायुसेना को अपाचे हेलीकॉप्टरों के पहले बैच की डिलीवरी की गई थी।

अपाचे हेलिकॉप्टर की फ्लाइंग रेंज करीब 550 किलोमीटर है। ये एक बार में तीन घंटे तक उड़ सकता है। इस हेलीकॉप्टर से दुश्मन के ठिकाने पर दिन हो या रात किसी भी समय हमला किया जा सकता है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram