Hindi Newsportal

भगवंत मान मंत्रीमंडल का विस्तार, बलजीत कौर समेत 10 मंत्रियों ने ली शपथ

0 488

Punjab Cabinet: पंजाब में जबरदस्‍त जीत के साथ सत्ता में एंट्री करने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार के 10 मंत्रियों ने आज शपथ ग्रहण कर रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह में राज्‍यपाल बनवारीलाल पुरोहित के साथ मुख्‍यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने ट्वीट के जरिये पहले ही मंत्री बनने वाले विधायकों के बारे में जानकारी दे दी थी. इन 10 मंत्रियों में से पांच मालवा, चार माझा और एक दोआबा से हैं. साथ ही एक महिला को भी मंत्री बनाया गया है. इससे पहले, पंजाब में आम आदमी की जबरदस्‍त जीत के बाद भगवंत मान ने शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में अकेले ही शपथ ग्रहण की थी.

पेशे से नेत्र सर्जन डॉ. बलजीत कौर मंत्रिमंडल में इकलौती महिला हैं। वे पूर्व आप सांसद साधु सिंह की बेटी हैं। डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मैं पंजाब के लोगों और पार्टी आलाकमान को धन्यवाद देती हूं। यह आप की अच्छी मानसिकता है कि उन्होंने एक महिला को कैबिनेट में शामिल किया है। मैं अपने सभी कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करूंगी। एक महिला और डॉक्टर के रूप में, मैं महिलाओं और स्वास्थ्य क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगी।

तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह ईटीओ ने शपथ ली। इसके बाद मानसा से सिद्धू मूसेवाला को हराने वाले डॉ. विजय सिंगला ने मंत्रीपद की शपथ उठाई। भोआ से विधायक बने लालचंद कटारूचक्क ने शपथ ले ली है। बरनाला के विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके बाद कुलदीप सिंह धालीवाल ने शपथ उठाई। लालजीत भुल्लर और ब्रह्म शंकर जिंपा ने भी मंत्रीपद की शपथ ली। सबसे अंत में हरजोत सिंह बैंस ने मंत्रीपद की शपथ ली।

कैबिनेट का हिस्सा बनने वाले नेताओं में हरपाल सिंह चीमा, बलजीत कौर, हरभजन सिंह ईटीओ, विजय सिंगला, लाल चंद कटारुचक, गुरमीत सिंह मीत हेयर, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रम शंकर और हरजोत सिंह बैंस हैं।