Hindi Newsportal

ब्रिटेन महारानी एलिज़ाबेथ के निधन पर भारत ने 11 सितंबर को राष्ट्रीय शोक का किया एलान

0 471

ब्रिटेन महारानी एलिज़ाबेथ के निधन पर भारत ने 11 सितंबर को राष्ट्रीय शोक का किया एलान

 

भारत ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर रविवार यानी 11 सितंबर को एक दिन के शोक का एलान किया है। गुरुवार को ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष में निधन हो गया। वह 70 साल तक महारानी रहीं। गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक बयान में जानकारी दी गयी है कि राजकीय शोक पर देश भर की सभी सरकारी इमारतों में रविवार को राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) आधा झुका हुआ रहेगा। इसके साथ ही उस दिन सरकार की ओर से कोई मनोरंजन का भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा।

आपको बता दें कि महारानी की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थी और वह डॉक्टर की कड़ी देखरेख में थीं, लेकिन गुरुवार को बकिंघम पैलेस ने घोषणा की थी कि बाल्मोरल कैसल में महारानी का निधन हो गया है। उन्होंने 70 साल तक ब्रिटेन पर राज किया।