Hindi Newsportal

बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे तैयार, 3 घंटे का सफर 75 मिनट में होगा पूरा, पीएम मोदी आज करेंगे उद्धघाटन

सोशल मीडिया : सोर्स
0 257
बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे तैयार, 3 घंटे का सफर 75 मिनट में होगा पूरा, पीएम मोदी आज करेंगे उद्धघाटन

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को कर्नाटक दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी दोपहर करीब 12 बजे बेंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। 10 लेन वाले और 118 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे को लगभग 8,480 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। यह बेंगलुरु और मैसूरु के बीच यात्रा के समय को तीन घंटे से घटाकर लगभग 75 मिनट कर देगी।

इसके साथ ही वह 16,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना में NH-275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर खंड को 6 लेन का बनाना शामिल है। पीएम मोदी मैसूरु-कुशलनगर 4-लेन राजमार्ग की आधारशिला भी रखेंगे। 92 किलोमीटर की इस परियोजना को करीब 4130 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। यह बेंगलुरु के साथ कुशलनगर की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभाएगा। इससे यात्रा के समय को लगभग 5 घंटे से घटाकर केवल 2.5 घंटे करने में मदद मिलेगी।

इसके पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा था, बेंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे एक महत्वपूर्ण संपर्क परियोजना है। यह कर्नाटक के विकास पथ को नया आयाम देगी। यह क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए एक उत्प्रेरक का कार्य करेगा। इसके पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा था। मोदी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के एक ट्वीट को टैग कर कहा था कि बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे एनएच-275 का एक हिस्सा है। इसके तहत चार रेल ओवरब्रिज, नौ बड़े और 40 छोटे पुलों और 89 अंडरपास और ओवरपास का निर्माण किया गया है।