Hindi Newsportal

बीजेपी ने आज लोकसभा में सांसदों को किया व्हिप जारी; ट्रिपल तालक विधेयक चर्चा के लिए सूचीबद्ध

Parliament (file image)
0 449

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा के अपने सदस्यों के लिए व्हिप जारी किया है, जिसमें उन्हें 25 जुलाई को सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.

तीन-लाइन का यह व्हिप सदन के सभी सदस्यों को कार्यवाही के लिए गुरुवार को उपस्थित रहने के लिए जारी किया गया.

ट्रिपल तालाक विधेयक आज लोकसभा में विचार और चर्चा के लिए सूचीबद्ध किया गया है.

विधेयक में एक साथ, अचानक तीन तलाक दिए जाने को अपराध करार दिया गया है और साथ ही दोषी को जेल की सजा सुनाए जाने का भी प्रावधान किया गया है. नरेन्द्र मोदी सरकार ने मई में अपना दूसरा कार्यभार संभालने के बाद संसद के इस पहले सत्र में सबसे पहले इस विधेयक का मसौदा पेश किया था.

कई विपक्षी दलों ने इसका कड़ा विरोध किया है लेकिन सरकार का यह कहना है कि यह विधेयक लैंगिक समानता और न्याय की दिशा में एक कदम है. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक मांग कर रही हैं कि इसे जांच पड़ताल के लिए संसदीय समिति को सौंपा जाए.

ALSO READ: कर्नाटक में सरकार बनाने की कवायद तेज, कर्नाटक भाजपा प्रतिनिधिमंडल अमित शाह, नड्डा…

इससे पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक देने की प्रथा को समाप्त करने से संबंधित विवादास्पद विधेयक को जून में लोकसभा में अपने पहले विधेयक के रूप में पेश किया था. विपक्ष के भारी विरोध के बीच सदन ने विधेयक को 74 के मुकाबले 186 मतों के समर्थन से पेश करने की अनुमति दी थी.

इससे पहले मंगलवार को पार्टी ने अपने राज्यसभा सांसदों को सदन में मौजूद रहने का व्हिप जारी किया था.

भाजपा संसद के जारी सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करने की कोशिश कर रही है.

सत्तारूढ़ दल द्वारा सभी महत्वपूर्ण विधेयकों को मंजूरी देने के लिए सत्र के दस दिनों के विस्तार पर भी विचार किया जा रहा है.