Hindi Newsportal

बीच आसमान में था विमान… तभी पेसैंजर के मोबाइल में लगी आग, बाल-बाल बचे !

indigo flight: file photo
0 293

मोबाइल के इस्तेमाल से सैकड़ों लोगों की जान पर बन आ सकती है क्या आपने कभी यह सोचा था? मोबाइल जीवन को सरल तो बना देता है पर इससे कभी भी किसी की जान पर बन आएगी यह सोचना थोड़ा मुश्किल है. डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रहे विमान में हुई एक घटना ने सबका दिल दहला दिया.

 

DGCA के एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो के विमान संख्या 6E 2037 में केबिन क्रू के सदस्य ने एक यात्री के मोबाइल से धुआं निकलते देखा. उसने तत्काल फायर एक्सटिंग्विशर से धुएं पर काबू पाया और एक बड़े हादसे को टाल दिया.

 

विमान गुरुवार दोपहर करीब 12.45 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गया.

 

इंडिगो ने एक बयान में कहा, “डिब्रूगढ़ से दिल्ली जा रही फ्लाइट 6ई 2037 में मोबाइल डिवाइस से धुएं की घटना हुई. चालक दल को खतरनाक घटनाओं का प्रबंधन करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है और उन्होंने स्थिति को जल्दी से प्रबंधित किया. बोर्ड पर किसी यात्री या संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है.”