Hindi Newsportal

बिहार में सरकार बनाने के बाद आज कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मिलेंगे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

फाइल फोटो
0 315

बिहार में सरकार बनाने के बाद आज कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी से मिलेंगे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

 

बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद आज आरजेडी नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी से मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजस्वी यादव आज शाम 5 बजे से 5.30 बजे के बीच दिल्ली में 10 जनपथ पर सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि राजद नेता तेजस्वी यादव संभावित मंत्रियों के नामों की सूची लेकर दिल्ली पहुंचे हैं। इसी पर वह शीर्ष नेताओं से मुहर लगवाएंगे।

इससे पहले गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा में तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार होगा। दिल्ली में वे पिता लालू यादव के साथ राजद कोटे के मंत्रियों के नामों पर विचार करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली में कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात भी होगी, जिन्होंने उन्हें डिप्टी सीएम बनने पर बधाई दी है। उनका राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।

बता दें बिहार में बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को आठवीं बार सीएम पद की शपथ ली।  वहीं, इस सरकार में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को एक बार फिर से डिप्टी सीएम बनाया गया है।