Hindi Newsportal

बिहार जहरीली शराब कांड: जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी, मृतकों की संख्या अबतक 50

फाइल इमेज
0 172

बिहार जहरीली शराब कांड: जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी, मृतकों की संख्या अबतक 50

 

बिहार के छपरा में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। बिहार से आए ताजा आंकड़ों के मुताबिक छपरा जिले में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोप लगाया गया है कि थाने से स्प्रिट की सप्लाई की गई है और इससे जहरीली शराब बनाने की शंका जताई गई है।

 

दरअसल छपरा जिले के मशरख थाने से स्प्रिट चोरी कर जहरीली शराब बनाने की आशंका जताई गयी है। यहां थाने में स्प्रिट के कंटेनर से बड़ी मात्रा में स्प्रिट गायब है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज्वाइंट कमिश्नर कृष्णा पासवान और डिप्टी सेक्रेटरी निरंजन कुमार ने थाने पहुंचकर जांच की। उन्होंने ड्रम में मौजूद स्प्रिट के सैंपल पटना भेज दिए हैं, ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके।

बिहार में शराब के बिक्री पर प्रतिबंध लगाया हुआ है, लेकिन इसके बावजूद आज बुधवार को राज्य में जहरीली शराब से लोगों की मौत होने की खबर सामने आयी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में जहरीली शराब पीने से 50 लोगों की मौत हुई है। घटना बिहार के छपरा जिले के मशरक और इशुआपुर से है यहां जहरीली शराब पीने से अबतक 50  लोगों की मौत हो गयी है।

इसे लेकर राज्य के सियासी गलियारों में खूब गर्मा-गर्मी है। विपक्ष की कुर्सी में बैठी भाजपा ने भी इस हदसे को लेकर राज्य सरकार पर हमलावार है। वहीं दूसरी तरफ बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री जहरीली शराब के मुद्दे को लेकर विधानसभा में विपक्ष द्वारा पूछे गए सवालों से नाराज हो गए थे।  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य विधानसभा में अपना आपा खो बैठे क्योंकि विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों के मद्देनजर राज्य सरकार के शराब बंदी पर सवाल उठाया।