Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: पीएम मोदी और महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे का अधूरा वीडियो हुआ वायरल, जानिए पूरा सच

0 695

फैक्ट चेक: पीएम मोदी और महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे का अधूरा वीडियो हुआ वायरल, जानिए पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एक नाथ शिंदे का वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, वीडियो क्लिप में पीएम मोदी कथित तौर पर महाराष्ट्र के सीएम एक नाथ शिंदे को अपने और कमरे के बीच से हटाते हुए नज़र रहे हैं। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है प्रधानमंत्री मोदी अपने और कैमरे के बीच किसी को आने देना नहीं चाहता है।

फेसबुक पर इसी वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है कि, “मोदी जी, एकनाथ शिंदे (मुख्यमंत्री – महाराष्ट्र) से – मेरे और कैमरे बीच कोई नही आ सकता।

 

फेसबुक का लिंक यहां देखें

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना वायरल वीडियो अधूरा है। 

वायरल वीडियो क्लिप को देखने पर हमें यह अधूरी लगी, इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले इसे कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें Zee News की वेबसाइट पर वायरल वीडियो क्लिप से मेल कहती एक तस्वीर मिली, जिसे वेबसाइट पर दिसंबर 11, 2022 को प्रकाशित एक लेख में पोस्ट किया गया था।

लेख के मुताबिक वायरल तस्वीर उस दौरान की है जब हाल ही पीएम मोदी ने नागपुर से बिलासपुर के लिए चलाई गयी वनदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को नागपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाई थी।

लेख से मिली जानकारी के मुताबिक हमने इस कार्यक्रम के पूरे वीडियो को खंगालना शुरू कर दिया है। इसके बाद हमें वायरल वीडियो क्लिप का पूरा वीडियो PIB.GOV.IN की वेबसाइट पर मिला।

इस दौरान वीडियो को पूरा देखने पर हमने मोदी ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद ट्रेन पर बैठे लोगों को हाथ हिला कर सम्बोधित करते हैं, इसके बाद वह अपनी जगह से मुड़ते हैं और दूसरी दिशा में देखते हुए सीएम एकनाथ शिंदे से हाथ मिलाते हैं। इस दौरान एकनाथ शिंदे मोदी के बगल में खड़े रहते हैं।इस वीडियो में यह साफ़ देखा जा सकता है कि पीएम मोदी हाथ हिलाने के बाद मुड़कर एकनाथ शिंदे से हाथ मिला रहे हैं। इसी वाकया के वीडियो को सोशल मीडिया पर अधुरा काट कर वायरल किया जा रहा है।

 

 

पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमें पता चला की वायरल वीडियो अधूरा है दरअसल, पीएम मोदी एक नाथ शिंदे को कमरे के सामने से हटा नहीं रहे थे बल्कि उनसे हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाया था।