Hindi Newsportal

बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी

0 190

नई दिल्ली: बांग्‍लादेश के खिलाफ पहला वनडे मैच शुरू होने से एक दिन पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा है. चोट के चलते भारत के तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए है.

 

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कथित तौर पर हाथ की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गए हैं, शमी का टेस्ट में भी खेलना संदिग्ध है. बीते कुछ वक्त से टीम इंडिया अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण परेशानी में है.

पीटीआई के मुताबिक, शमी को चोट ट्रेनिंग सेशन में लगी जिसकी वजह से वह वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. वहीं टीम में शमी के बाहर होने के बाद युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है. शमी को बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला की अगुवाई में एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान कंधे में चोट लगी थी। वह बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और 3 मैचों की सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

 

भारत को बांग्‍लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है और शमी इस सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं. शमी की चोट कितनी गहरी है यह अभी पता नहीं चल सका है. अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप को देखते हुए शमी टीम इंडिया के अहम सदस्य हैं.