Hindi Newsportal

बर्ड फ्लू : केजरीवाल सरकार ने वापस लिया पोल्ट्री मार्केट बंद करने का आदेश, चिकन की बिक्री और आयात से भी हटी रोक

File Image
0 756

बर्ड फ्लू के मद्देनज़र देश के सभी प्रदेश एहतियात बरत रहे है। इसी क्रम में दिल्ली में चिकन के आयत निर्यात, बिक्री और खाने पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन एशिया की सबसे बड़ी गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट से लिए गए सभी 100 नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं होने के बाद दिल्ली सरकार ने पोल्ट्री मार्केट बंद करने का फैसला वापस ले लिया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि पोल्ट्री बाजारों से लिए गए नमूनों का बर्ड फ्लू टेस्ट निगेटिव रहा है। मैंने पोल्ट्री मार्केट को खोलने और चिकन के व्यापार और आयात को प्रतिबंधित करने के आदेश वापस लेने का निर्देश दिया है।”

गौरतलब है कि दिल्ली में बर्ड फ्लू की स्थिति को देखते हुए दिल्ली के तीनों नगर निगमों ने भी दुकानों और रेस्तरां के पोल्ट्री या प्रसंस्कृत ”चिकन” बेचने तथा रखने पर बुधवार को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी।

ये भी पढ़े : झारखंडः हाथ-पैर बांध कर डैम में जिंदा डुबोकर मारी गई मेडिकल छात्रा, 11 जनवरी से थी लापता

एनिमल हसबैंडरी विभाग की टीमें अभी भी है अलर्ट।

दिल्ली में सरकार ने बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए सबसे बड़ी पोल्ट्री मार्केट गाजीपुर को बंद करने का आदेश तो दे दिया था लेकिन मुर्गियों के सैंपल आने का इंतज़ार था जिसके बाद गाजीपुर मुर्गा मंडी से जालंधर सैंपल भेजे गए।

राहत की बात ये है कि जालंधर भेजे गए 100 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। हालांकि अब भी एनिमल हसबैंडरी विभाग की टीम अलर्ट पर है और अलग-अलग इलाकों से रैंडम सैंपल जुटा रही है।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram