Hindi Newsportal

बंगाल में हिंसा: बैरकपुर के सांसद अर्जुन सिंह के घर पर बम से हमला, राज्यपाल ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल

Picture Of Earlier Attack
0 644

पश्चिम बंगाल में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमले की घटनाए तो रुक-रुक कर सामने आती रहती है, अब राज्य में भाजपा सांसद के घर पर भी हमला किया गया है। नॉर्थ 24 परगना में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर बम से हमला हुआ है। बैरकपुर से बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर 3 बम फेंके जाने की जानकारी है।

खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं।

3 बम फेंके जानें की इस घटना के बाद कुछ देर के लिए यहां यानी अर्जुन सिंह के घर पर पर अफरा-तफरी मची रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर फरेंसिक टीम के साथ मिलकर अपनी पड़ताल शुरू की। इस दौरान घर के आसपास मौजूद सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली गई। वही अब तक इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।

अर्जुन सिंह ने कहा- मुझे जान से मारने की रची जा रही साजिश।

वहीं इस मामले पर अब अर्जुन सिंह का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव से पहले मुझे जान से मारने की कोशिश है, क्योंकि पार्टी ने मुझे भवानीपुर का इंचार्ज बनाया है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच भी बंगाल सरकार करेगी और पहले की तरह ही मामले को रफा-दफा कर देगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में न एफआईआर होगी न कोई चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

घर के बाहर सख्त सुरक्षा इंतजाम।

बम विस्फोट की घटना के बाद अर्जुन सिंह के घर के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा पुलिस के अधिकारी हमला करने वाले लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं।

राज्यपाल ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए कई सवाल।

अर्जुन सिंह के घर के बाहर हुए धमाकों पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कानून व्यवस्था के इंतजामों को घेरा। राज्यपाल ने अपने ट्वीट में लिखा,’पश्चिम बंगाल में हिंसा थमने का नाम नहीं दे रही है। सांसद अर्जुन सिंह के घर के बाहर बम विस्फोट होना चिंताजनक और कानून व्यवस्था के लिए एक बड़ा सवाल है। मैं इस मामले में बंगाल पुलिस की ओर से तत्कालिक कार्रवाई की उम्मीद करता हूं। उनकी (अर्जुन सिंह) की सुरक्षा का मुद्दा पहले भी उठाया जा चुका है।’

मुख्तार अब्बास नकवी ने भी जताई चिंता।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने भी अर्जुन सिंह के घर पर हुए हमले को लेकर चिंता जताई है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कि समझ में नहीं आ रहा है कि पश्चिम बंगाल में सरकार चल रही है या गुंडों और अराजकता की बहार चल रही है। एक के बाद एक जो घटनाएं आ रही हैं वे पश्चिम बंगाल की व्यवस्था और सरकार के लिए शर्म की बात हैं।

कौन है अर्जुन सिंह ?

अर्जुन सिंह 17 वीं लोकसभा में पश्चिम बंगाल के बैरकपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इससे पहले, सिंह ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में 2001 से लगातार चार बार भाटपारा विधानसभा सीट भी जीती थी। उन्हें 1 जून 2020 को भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram